बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

PM मोदी के संसदीय क्षेत्र में अखिलेश के साथ ममता की दहाड़, 'योगी को बताया भोगी', सपा के लिए किया चुनाव प्रचार

PM मोदी के संसदीय क्षेत्र में अखिलेश के साथ ममता की दहाड़, 'योगी को बताया भोगी', सपा के लिए किया चुनाव प्रचार

Deskउत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का छठे चरण का मतदान गुरुवार को हो रहा है। वहीं आज समाजवादी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वराणसी पहुंची। यहां उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव के साथ मंच पर भाजपा और सीएम योगी पर जमकर हमला बोली। उन्होंने सीएम योगी को भोगी बताकर कहा कि वह सिर्फ भोग में लगे रहते हैं, कुछ काम नहीं किया है। इस दौरान ममता बनर्जी वराणसी के लोगों से समाजवादी पार्टी को वोट देने की अपील भी की। वराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है।

ममता बनर्जी ने वराणसी में काले झंडे दिखाए जाने को लेकर कहा कि यह बीजेपी की हार की निशानी है। उन्होंने यह भी कहा कि बड़ी संख्या में यूपी के लोग भी बंगाल आते हैं। ममता बनर्जी ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा, 'आप दिखाते हैं संत है, लेकिन संत कौन होता है, संत वह होता है जिसकी इज्जत होती है। आप संत का अपमान कर रहे हैं। क्या काम किया आपने? क्या देगा योगी, वह तो योगी है, नाम का योगी है, लेकिन काम से भोगी है, केवल भोग करता है, उसको वोट देने से कुछ नहीं होगा।'

ममता बनर्जी ने कहा कि योगी सरकार ने एंटी रोमियो स्क्वॉयड बनाकर बहनों की बेइज्जती की है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने कोविड में लोगों की मदद नहीं की। लोग पैदल चलते हुए रास्ते में मर गए। पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा कि यहां लोगों के शवों को गंगा में फेंक दिया गया, लेकिन उनकी सरकार ने शवों को निकालकर उनका दाह संस्कार करवाया। ममता ने कहा कि चुनाव आने पर बीजेपी मंदिर की बात करती है। 

ममता ने आगे कहा, 'मैंने सुना है कि योगी कहते हैं कि जिसका नमक खाया है उसको वोट दो। वह चुनाव के बाद कुछ नहीं देगा। मेरी सरकार हमेशा देती है। क्यों यूपी का लड़का बाहर जाता है नौकरी के लिए।' ममता ने महिलाओं से अखिलेश की सरकार बनाने की अपील करते हुए कहा, ''योगी सरकार को बदल दो, योगी सरकार को पलट दो। अखिलेश ने काम किया है आगे भी करेगा।'

Suggested News