माथे पर चंदन टीका, गले में रुद्राक्ष माला पहने शिव की भक्ति में डूबे बिहार के अल्पसंख्यक मंत्री जमा खान, कहा - भाईचारे के लिए होता है त्योहार

कैमूर।  महाशिवरात्रि के अवसर पर बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान मंदिर परिसर में महादेव का किया पूजा अर्चना। इस दौरान वह महादेव के रंग में खुद को रंग डाला। ललाट पर चंदन और रुद्र का माला धारण कर जनता के बीच पहुंचे अल्पसंख्यक मंत्री ने इस दौरान लोगों को भाईचारे का संदेश दिया। जो आज जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है। 

कैमूर के मोहनिया में बड़े ही धूम धाम से महाशिवरात्रि के अवसर पर जुलूस निकाल कर भव्य झांकी का आयोजन किया जाता है । जिसमें दूर-दराज के हजारों की संख्या में दर्शकों के रूप में देखने के लिए  भारी भीड़ उमड़ती है। इस दौरान मोहनिया विधायक जमा खान ने सिर्फ इस पूजा में हिस्सा लिया, बल्कि खुद पेशानी पर चंदन का टीका और रुद्र की माला धारण कर महादेव की बारात में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जो अपने आप में एक मिसाल है।

इस दौरान मंत्री जमा खान ने बताया मैं यह जनता के बीच में मैसेज देना चाहता हूं  मैं भी कैमूर का बेटा हूं और कैमूर का लाल हूं। यह मैसेज देना चाहता हूं यह एक भाईचारा बनकर मिसाल कायम हो, 18 साल मैं संघर्ष किया हूं जनता के आशीर्वाद से मुझे सभी समाज के लोगों ने एक लाख वोट देकर चैनपुर विधानसभा से  जिताने का काम किया। जिसमे तमाम समाज के लोग है जो मुझे अपना बेटा और भाई माना तो हमारा भी कर्तब्य  फर्ज बनाता है कि मैं भी भाईचारा बनाके चलूं। सदन चल रहा लेकिन मैं आया हुँ। कोई भी त्योहार होता हैं दो भाइयों के मिलन के बिना कोई त्योहार नही होता । इसलिए हमने पूरे देश मे यह मैजेस देने का काम किया कि कैमूर में हिंदू हो मुस्लिम सभी एक जगह होकर त्योहार को मनाते है