बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लालटेन में 'चिराग' देने वाले शख्स की नौटंकी जरूर देख लीजिएगा, वह अपने पिता के निधन को भी राजनैतिक इवेंट बना सकता है....

लालटेन में 'चिराग' देने वाले शख्स की नौटंकी जरूर देख लीजिएगा, वह अपने पिता के निधन को भी राजनैतिक इवेंट बना सकता है....

पटना... पहले चरण के मतदान शुरू होेने से ठीक पहले लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला था। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कुर्सी बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। चिराग पासवान ने कहा कि आरजेडी के संपर्क में हैं नीतीश कुमार और रिजल्ट आने के बाद बिहार फिर उन्हें एक बार पलटू के तौर पर देखेगा। वहीं, उन्होंने मतदान की प्रक्रिया शुरू होने से पहले अपील की है कि नीतीश को वोट दिया तो बिहार और भी बर्बाद हो जाएगा। 

चिराग के ट्वीट का जवाब बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने दिया है। मांझी ने चिराग पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा,आज वोट देने से पहले लालटेन में चिराग देने का सपना देखने वाले इस शख़्स की नौटंकी को ज़रूर देख लिजिएगा। जो फ्लाप अभिनेता अपने पिता और महान नेता स्व.रामबिलास जी के निधन को राजनैतिक इवेंट बना सकता है वह आगे क्या कर सकता है उसका भगवान ही मालिक है।

चिराग ने सीएम नीतीश पर किया है अटैक

चिराग पासवान ने अपने बयान में कहा है कि नीतीश और तेजस्वी एक हैं। पहले बिहार बदनाम था और अब बिहार बदहाल है। इसलिए मैं जनता से मतदान पूर्व अपील करना चाहता हूं कि नीतीश कुमार को वोट देकर गलत चुनाव न करें। उन्होंने कहा कि बिहार में मतदान बिहारी फस्र्ट के आधार पर वोट करेंलोजपा प्रमुख ने कहा कि इस बार के चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी से ज्यादा सीटों पर लोजपा चुनाव लड़ रही है और वो जेडीयू से अधिक सीटें जितेंगी। चुनाव के बाद नतीजे हमारे पक्ष में ही होंगे और इस बार हम भाजपा के साथ मिलकर एक नया बदलाव करेंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की कोई नीति नहीं है और वह कुर्सी के लिए कहीं भी और किसी भी हद तक जा सकते हैं। वो आरजेडी के साथ पहले भी सरकार में रह चुके हैं। चुनाव परिणामों के बाद महागठबंधन में भागने की नीतीश कुमार ने पूरी तैयारी कर ली है। 

Suggested News