बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुंगेर से हटाकर छपरा के डीआईजी बने मनु महाराज, रास्ते में रोककर लोगों ने दी भावभीनी विदाई

मुंगेर से हटाकर छपरा के डीआईजी बने मनु महाराज, रास्ते में रोककर लोगों ने दी भावभीनी विदाई

LAKHISARAI : मुंगेर के डीआईजी मनु महाराज का स्थानान्तरण छपरा डीआईजी के रूप में कर दिया गया है. इस पद पर योगदान करने जाने के क्रम में जिले के बड़हिया थाना परिसर के आगे सोमवार को पुलिस पदाधिकारियों ने गुलदस्ता माला देकर उन्हें भावभीनी विदाई दी. जिनमें पुलिस अवर निरीक्षक रंजन कुमार रंजन कुमार सिंह, संजीत कुमार, ओमप्रकाश सिंह, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक ओमप्रकाश  चौहान, एमडी मुज्जबुद्दीन, आरती कुमारी और जानकी कुमारी आदि थे.  

भावभीनी विदाई के बाद उन्होंने शक्ति पीठ मां त्रिपुर सुंदरी मंदिर में घंटों पूजा अर्चना की. इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों को बताया कि मुंगेर ता उम्र याद रखुंगा. यहां का अनुभव मीठा ही मीठा रहा. खट्टा अनुभव नहीं किया. यहां के लोग काफी अच्छे मिले और प्रशासन को सहयोग देने वाले हैं.  उन्होंने कहा की नये वर्ष में मुंगेर, जमुई,शेखपुरा , लखीसराय  सौहार्द वातावरण बनाये रखें. 

एक प्रश्न के जवाब में कहा की बड़हिया थानाध्यक्ष डीके पाण्डेय अपने आप में पुलिस की किताब एवं इतिहास है. जिससे मैं भी सीखता हुं. उन्होंने जगदंबा स्थान पर कहा कि इनकी महिमा निराली है. जब नक्सली क्षेत्र हो या अपराधी को गिरफ्तार करना होता था एवं हत्या,लुट , डकैती का उद्भेदन करना होता थ. इनका स्मरण लेते ही रास्ता से निकल जाता था. इस मौके पर दीपक कुमार, बबलू कुमार, धनु कुमार सातों ठाकुर मौजूद थे. 

लखीसराय से कमलेश की रिपोर्ट 

Suggested News