वैशाली में भारी बारिश से जलमग्न हुए कई इलाके, सदर अस्पताल में घुसा पानी, हलकान रहे मरीज

VAISHALI : मौसम विभाग द्वारा 22 अगस्त से 26 तक बारिश और वज्रपात के अलर्ट का असर वैशाली जिले में भी देखने को मिल रहा है। जहाँ अहले सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है। जिसके कारण हाजीपुर शहर जलमग्न हो गया है तो वहीं वज्रपात से पति पत्नी की मौत भी हो गई है। 

रुक रुक हो रही तेज बारिश के कारण ना सिर्फ शहर पानी पानी हो गया है बल्कि सदर अस्पताल में भी पानी घुस गया है। आलम यह है कि सदर अस्पताल के वार्ड और अस्पताल परिसर में पानी भर जाने से मरीज और उनके परिजनों के साथ साथ स्वास्थ्यकर्मियों को भी परेशानी हो रही है। शहर से लेकर अस्पताल और कई सरकारी कार्यालयों का हाल भी कुछ ऐसा हीं हो गया है।

Nsmch
NIHER

खास बात तो यह है कि नगर परिषद के सारे दावे पानी की धार में बह गया है और हाजीपुर शहर झील में तब्दील हो गया है। वहीं जिले के लगभग हर हिस्से में गरज के साथ तेज बारिश हो रही है।

वैशाली से अमरेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट