बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

महुआ मोइत्रा सहित कई नेताओं को मिला आईफोन पर अलर्ट मैसेज? विपक्ष ने कहा-'हमारे फोन हैक करना चाहती है मोदी सरकार...'केंद्र सरकार ने कहा -निराधार हैं आरोप

महुआ मोइत्रा सहित कई नेताओं को मिला आईफोन पर अलर्ट मैसेज? विपक्ष ने कहा-'हमारे फोन हैक करना चाहती है मोदी सरकार...'केंद्र सरकार ने कहा -निराधार हैं आरोप

डेस्क-  एप्पल आईफोन पर मिले एक अलर्ट को लेकर विपक्ष ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जासूसी करने का आरोप लगाया है। विपक्षी नेताओं के आईफोन पर एप्पल की ओर से आए ‘अलर्ट’ पर विपक्ष के तेवर तल्ख हो गए हैं। एप्पल की ओर से आए ‘अलर्ट’ के स्क्रीन शॉट को कांग्रेस के शशि थरूर ,तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा, शिवसेना  की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, आम आदमी पार्टी (आप) के राघव चड्ढा, कांग्रेस पार्टी के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने एक्स पर साझा किया। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी को भी ऐसे ही संदेश मिलने की सूचना है।विपक्ष के इन नेताओं ने आरोप लगाया है कि उनके आईफोन और ईमेल पर एप्पल की तरफ से एक अलर्ट मैसेज आया है, जिसमें चेतावनी दी गई है कि 'सरकार प्रायोजित साइबर हमलावर' उनके आईफोन को हैक कर सकते हैं।  मोइत्रा ने कहा, ‘एप्पल से मुझे टेक्स्ट और ईमेल प्राप्त हुआ कि सरकार मेरे फोन और ईमेल को हैक करने की कोशिश कर रही है। … अडाणी और पीएमओ धमकियां देते हैं … आपको ऐसे डरा हुआ देख कर मुझे आप पर दया आती है।’ चतुर्वेदी ने पोस्ट किया, ‘आपको शर्म आनी चाहिए। गृह मंत्री कार्यालय आपके ध्यानार्थ।’ कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने तंज कसते हुए कहा, ‘मेरे जैसे करदाताओं के पैसे पर अल्प-रोज़गार अधिकारियों को व्यस्त देखकर खुशी हुई!’ 

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने इसे देश के ‘लोकतांत्रिक हितों’ और देश के लोगों पर हमला बताया। विपक्षी नेताओं को जवाब देते हुए भाजपा के अमित मालवीय ने पोस्ट किया, ‘हमेशा की तरह कुछ ही लोग हंगामा खड़ा कर रहे हैं और खुद को शहीद बताने का नाटक कर रहे हैं… इस हंगामे की भी हवा निकल जाएगी!’ इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी  कहा, 'मेरे ऑफिस में कई लोगों को एप्पल की तरफ से ये अलर्ट मैसेज मिला है। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, सुप्रिया सुनेत्र और पवन खेड़ा को भी ये मैसेज मिला है। भाजपा डरी हुई है और किसी भी तरह से युवाओं का ध्यान भटकाना चाहती है।' पवन खेड़ा ने भी अलर्ट मैसेज का स्क्रीनशॉट अपने एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, 'डियर मोदी सरकार, ये सब आप क्यों कर रहे हैं...?' भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार पर आरोप लगाने के बजाय एप्पल के समक्ष मामला उठाना चाहिए और प्राथमिकी दर्ज करानी चाहिए।

आईफोन निर्माता एप्पल इंक ने कहा कि संदेश किसी विशिष्ट सरकार-प्रायोजित हमलावरों से नहीं जोड़ता और वह इस बारे में जानकारी नहीं दे सकती है कि ऐसी चेतावनियों का कारण क्या है। कंपनी ने कहा, ‘ऐसे हमलों का पता लगाना खतरे के खुफिया संकेतों पर निर्भर करता है जो अक्सर अपूर्ण और अधूरे होते हैं। यह संभव है कि एप्पल के खतरे संबंधी कुछ सूचनाएं गलत चेतावनी हो सकती हैं या कुछ हमलों का पता नहीं चल पाता।’ इस बीच, सूत्रों ने कहा कि एप्पल ने लगभग 150 देशों में अपने यूजर्स को धमकियों संबंधी सूचनाएं भेजी हैं।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार सभी नागरिकों की गोपनीयता और सुरक्षा की रक्षा करने की अपनी भूमिका को बहुत गंभीरता से लेती है और ‘इन संदेशों की तह तक जाने के लिए जांच करेगी।’ मंत्री ने अपनी पोस्ट में कहा, ‘ऐसी जानकारी और व्यापक अटकलों के आलोक में, हमने एप्पल से कथित सरकार-प्रायोजित छेड़छाड़ पर वास्तविक, सटीक जानकारी के साथ जांच में शामिल होने के लिए भी कहा है।’ उन्होंने कहा कि जांच सीईआरटी-इन द्वारा की जाएगी। वैष्णव ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आलोचक ‘ध्यान भटकाने वाली राजनीति में लिप्त हो रहे हैं, क्योंकि वे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की प्रगति को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं।इस मामले को लेकर शिवसेना (उद्धव बाल ठाकरे) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी भी लिखी है। प्रियंका चतुर्वेदी ने मांग की है कि उनके फोन पर सरकार प्रायोजित साइबर अटैक की जांच कराई जाए।  

Suggested News