मुजफ्फरपुर के कई स्कूलों का शिक्षा विभाग के एसीएस के के पाठक ने किया निरीक्षण, शिक्षकों और कर्मियों में मचा हड़कंप

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में पहुंचे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने जिले के कई स्कूलों का आज निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिक्षक और प्राचार्य से भी पूछताछ की और उनसे स्कूल के बारे में कई तरह की जानकारियां हासिल की। वही स्कूल में साफ सफाई रखने का निर्देश भी दिया गया। कई शिक्षक को निरीक्षण के दौरान फटकार भी लगाई गई।
आपको बताते चलें कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के जिले में पहुंचने की सूचना मिलते ही शिक्षकों और कर्मियों में हड़कंप मच गया। आज जिले के कुढ़नी प्रखंड के कई स्कूलों का भी निरीक्षण किया और क्षतिग्रस्त भवन को ठीक करने के निर्देश दिए।
वही मुजफ्फरपुर जिले के विभिन्न प्रखंड के स्कूलों के निरीक्षण करने के साथ ही अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने टीचर ट्रेनिंग कॉलेज रामबाग का भी निरीक्षण किया। इस दौरान शौचालय की साफ़ सफाई और कमियां को देख कर भड़के अपर मुख्य सचिव ने प्राचार्य की क्लास लगा दी।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के निरीक्षण के दौरान मुजफ्फरपुर जिला अधिकारी प्रणब कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित कई बड़े अधिकारी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट