बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

निरंजना नदी को बचाने के लिए मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन, गया एसएसपी ने दिखाई हरी झंडी

निरंजना नदी को बचाने के लिए मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन, गया एसएसपी ने दिखाई हरी झंडी

GAYA : निरंजना फल्गु नदी को बचाने के अभियान को बल देने हेतु आई.आई.एम बोधगया के द्वारा निरंजना फल्गु बचाओ मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगो ने हिस्सा लिया। इस कड़ी में आज इस मिशन में निरंजना(फल्गु) रिचार्ज मिशन के द्वारा निरंजना एवं फल्गु नदी को पूर्जीवित करने हेतु आईआईएम बोधगया एवं ऑफिसर ट्रेनिंग सेंटर(OTA) बोधगया के सहयोग से निरंजना/फल्गु बचाओ अभियान अंतर्गत आईआईएम कंपाउंड से माया सरोवर तक मैराथन दौड का आयोजन किया गया। 

मुख्य अतिथि गया के एसपी के द्वारा उक्त मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखा कर विदा किया गया। मैराथन के समाप्ति के उपरांत आई आई एम के बच्चे नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया गया। 

जल चेतना हेतु आयोजित इस मैराथन में सुबह 9:00 बजे से बोधगया स्थित IIM कैंपस के "ओल्ड एकड ब्लॉक ग्राउंड" से दौड़ शुरु हुई, जो 10 बजे से सीधे माया सरोवर पार्क" पहुंचकर नुक्कड़ नाटक सहित अन्य कार्यक्रमों का हिस्सा बना। यह मैराथन दौड़ आईआईएम से बोधगया स्थित माया सरोवर तक हुई। 

इस पूरे कार्यक्रम में प्रोफेसर विनीता सहाय, डायरेक्टर आईआईएम बोधगया, आशीष भारती सीनियर एसपी गया, कर्नल जोशी,प्रमुख ऑफिसर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, चीफ मेडिकल ऑफिसर गया संजय सज्जन, संयोजक, निरंजना रिवर रिचार्ज मिशन सुरेश सिंह महासचिव निर्मल निरंजना एवं कमल किशोर का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण रहा।

गया से संतोष की रिपोर्ट

Suggested News