GOPALGANJ : जिले के भोरे थाना क्षेत्र के महरादेऊर गांव में संदिग्ध परिस्थिति में एक विवाहिता की मौत हो गई। सुबह होने पर नवविवाहिता की सास ने दरवाजा खोलकर देखा तो नवविवाहिता फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। तत्काल इसकी सूचना भोरे थाने की पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया है।
बताया जाता है कि जिले के भोरे थाना क्षेत्र के महरादेऊर गांव निवासी डेबा चौहान के पुत्र विकास चौहान की शादी बीते 24 अप्रैल को यूपी के देवरिया जिले के खामपार थाना क्षेत्र के बखरी बाजार गांव निवासी रामाशीष चौहान की पुत्री संजू कुमारी से हिंदू रितु रीति रिवाज के साथ हुई थी।
इसी बीच गुरुवार की सुबह मृतका का पति विकास चौहान अपनी मां के पास फोन कर कहा की पत्नी के पास बार-बार फोन कर रहे हैं फिर भी वह फोन नहीं उठा रही है। थोड़ा जाकर देखो कि अभी सोई है क्या। पुत्र की बात पर उसकी मां ने कमरे के अंदर जाकर देखा तो विवाहिता फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। मामले में पुलिस मृतका की सास को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया है कि सूचना मिलने पर महरादेउर गांव से एक नवविवाहिता का शव बरामद किया गया है, जिसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया गया है। पीड़ित पक्ष से मिले आवेदन एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट