शादी के छह माह बाद दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पसंद के लड़के से किया लव मैरेज

शादी के छह माह बाद दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पसंद के लड़के से किया लव मैरेज

PURNIA : पूर्णिया के मधुबनी ओपी के रहमत नगर में ससुराल वालों ने एक महिला शिवांगी की पीट-पीटकर और गला दबाकर हत्या कर दी और शव को फांसी के फंदे से लटका दिया। घटना की सूचना मिलते ही मृतका शिवांगी की बहन और परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतका की सास को गिरफ्तार कर लिया है। 

घटना के बाबत मृतका की बहन और भाई ने कहा कि शिवांगी ने छह माह पहले सूरज के साथ प्रेम विवाह किया था. शिवांगी के पति और ससुराल वाले अक्सर दहेज के लिए पिटाई करते थे. रात में ससुराल वालों ने मिलकर पीट-पीटकर और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

. मृतका शिवांगी के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान है. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार है. वही मधुबनी ओपी के हवलदार ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और  मृतका के सास को गिरफ्तार की है. अन्य लोग फरार हैं।

Find Us on Facebook

Trending News