दहेज में बाइक व मोबाइल नहीं मिलने पर विवाहिता की जहर देकर मार डाला, 45 दिन पहले हुई शादी

BUXER : बक्सर दहेज में मोटरसाइकिल और मोबाइल नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने नवविवाहिता की हत्या कर दी शादी महज अभी 45 दिन ही हुआ था । मृतिक निशा के परिजनों का आरोप है। उसे जहर देकर मारा गया है। इसका आरोप उसके पति मंटू सिंह और परिवार के अन्य सदस्यों पर लगा है। युवती के भाई किश्मत ने मीडिया को बताया कि दो दिन पहले ही उसका स्वास्थ्य खराब होने की बात कही गई थी। हम लोग आए तो वह पूरी तरह स्वस्थ्य थी। दिखाने के लिए डुमरांव लाए थे। यहां से घर लौटने के बाद ससुराल वालों ने गुरुवार को उसे जहर देकर मार दिया। हम लोगों को सूचना मिली। वहां गए तो शव नहीं सौंप रहे थे।
पुलिस के हस्तक्षेप के शव गुरुवार की रात पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। यह आरोप शुक्रवार को पोस्टमार्टम हाउस के बाहर उसके भाई ने लगाए। पूछने पर उन्होंने बताया कि हम लोग भोजपुर जिला के थाना शाहपुर, ग्राम महरजा के रहने वाले हैं।
दो मई को हमारी बहन का विवाह मंटू सिंह पिता विक्रमा सिंह, ग्राम पवरपुर थाना (वासुदेवा ओपी) थाना नावानगर के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही वे लोग मोबाईल व बाइक की मांग कर रहे थे। उसके साथ मारपीट भी होती थी। इस पूरे मामले में पुलिस ने पति मंटू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है