ससुराल में विवाहिता की लाठी-रॉड जमकर हुई पिटाई, मरा मानकर खेत में छोड़कर भागे

PURNIA : पूर्णियां के कस्बा थाना के दुबैली में पति और ससुराल वालों ने मिलकर पत्नी की जमकर पिटाई की और मृत समझकर उन्हें डगरुवा थाना इलाके के बांधपुल के पास खेत में फेंक दिया. होश आने पर पीड़िता अरसदी परवीन को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया.
घटना के बाबत पीड़िता अरसदी परवीन ने कहा कि उसकी शादी कस्बा थाना के दुबैली के अतहर के साथ हुई थी. अतहर 19 जुलाई को उसे मायके से लेकर दुबैली गया था. जहां 1 अगस्त को अतहर और उसके मामा तबरेज, जुबेर ,इतवारी ,मुख्तार ,ओवैस और लड़का का भाई और पति अतहर मिलकर लाठी डंडे और रॉड से जमकर पिटाई की. फिर मरणासन्न हालत में समझ कर मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसे बांध पुल के पास फेंक दिया.
वहीं पीड़िता के पिता ने कहा कि पहले भी वे लोग उसकी बेटी के साथ मारपीट करता था. मामा का कहना है कि लड़की को घर से भगा दो मत रखो. इस बाबत उसने कस्बा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई है. लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पीड़िता पुलिस प्रशासन से इंसाफ की मांग कर रहे हैं