बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मास्क नहीं लगाने पर बस, ऑटो और टैक्सी को अब कर लिया जाएगा जब्त, सरकार ने दे दिया आदेश

मास्क नहीं लगाने पर बस, ऑटो और टैक्सी को अब कर लिया जाएगा जब्त, सरकार ने दे दिया आदेश

पटना : कोरोना काल में प्रशासन की बात को नजरअंदाज करने वाले लोगों पर एक सख्त एक्शन हो रहा है. मास्क नहीं पहनने पर कोरोना टेस्ट और टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने पर आइसोलेशन सेंटर भेजने के आदेश के बाद अब बस, ऑटो और टेक्सी पर भी कड़ा एक्शन लिया जाएगा.

परिवाहन विभाग ने मास्क का इस्तेमाल नहीं करने वालों के खिलाप मुहिम छेड़ दिया है. राज्यव्यापी इस चेकिंग अभियान के तहत गाड़ी मालिक,बस ड्राइवर, कंडक्टर और यात्री समेत 1125 लोगों पर 9.45 लाख का जुर्माना लगाया गया है. 

परिवाहन विभाग ने तय किया है कि अगर किसी गाड़ी चालक ने मास्क की अनदेखी की तो गाड़ी को जब्त कर लिया जाएगा. परिवहन सचिव ने सभी जिला परिवहन अधिकारी को कहा है कि चालक से लेकर मालिक या यात्री तक को मास्क लगाना सुनिश्चित कराएं.इसके साथ ही नियम को तोड़ने वालों की गाड़ी जब्त करें. 

गौरतलब है कि इससे पहले पटना में बिना मास्क के घुमने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त एक्शन ले रहा है. बिना मास्क के पकड़े जाने पर कोरोना टेस्क करवाया जा रहा है और पॉजिटिव पाए जाने आइसोलेशन सेंटर भेजा जा रहा है.

Suggested News