कैमूर में सड़क दुर्घटना में राजमिस्त्री की हुई मौत, मंत्री जमा खान बोले-एक सप्ताह में दिलाएंगे मुआवजा

KAIMUR : जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर तेज रफ्तार ने एक व्यति की जान ले लिया है। मामला जिला के चैनपुर पेट्रोल पंप के पास की है। जहाँ एक तेज रफ्तार टेंपो की चपेट में आने से बाइक सवार व्यति की मौत हो गयी है। 

घटना की जानकारी मिलते ही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना की सूचना पाकर बिहार सरकार के मंत्री जमा खान भी अस्पताल पहुंचे और कहा की एक हप्ते में मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाएंगे। 

मृतक की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के सीरसी गांव निवासी दशरथ राम के 45 वर्षीय पुत्र नगीना राम के रूप में की गयी है। परिजनों ने बताया कि यह राज मिस्त्री का काम करते थे, जो आज रोज की तरह अपने गांव से भभुआ राजमिस्त्री का काम करने के लिए बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान चैनपुर पेट्रोल टंकी के पास एक तेज रफ्तार टेंपो ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए चैनपुर पीएचसी ले जाया गया,जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Nsmch

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है। जहाँ मौत की सूचना पर पहुंचे बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने दुख प्रकट करते हुए परिजनों को सांत्वना दिया और कहा कि हर हाल में बिहार सरकार से मृतक के परिजनों को एक हप्ता में मुआवजा दिलवाऊंगा ताकि उनका भरण पोषण हो सके।

कैमूर से देवब्रत की रिपोर्ट