BIHAR NEWS : पूर्णिया में चार घरों में लगी भीषण आग, लाखों की सम्पत्ति जलकर राख

PURNEA : अमौर प्रखंड क्षेत्र के झोवारी पंचायत के खूनखूनी गांव में शनिवार की रात घर में अचानक आग लग गई। जिसके बाद आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आगलगी की इस घटना में चार परिवार के चार घर सहित करीब पांच लाख की संपत्ति जलकर राख हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक लोग रात में खाना खाकर सो गए थे। इसी बीचआधी रात को अचानक घर में आग लग गई। आग धधकने की तपिश से गृह स्वामी की नींद खुली। तब तक काफी देर हो गई थी। आग घर के चारों तरफ फैल गई थी। गृह स्वामी ने किसी तरह अपने परिवार के सदस्यों को घर से बाहर निकाला और हल्ला किया। हल्ला सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
लेकिन तब तक आग अपने आगोश में कई घरों को ले चुका था। करीब चार परिवार के घर जलकर राख हो गए। आगलगी की घटना में चार परिवारों के लोग घर में रखे एक भी सामान बाहर नहीं निकाल पाए। सभी सामान घर के अंदर जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना और सीओ को दिया है। इस घटना के बाद पीड़ितों में मायूसी छाई है।
पूर्णिया से तहजीब की रिपोर्ट