बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

उत्तर भारत के सबसे बड़े चूड़ा मिल में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान, सामने आया घटना का यह कारण

उत्तर भारत के सबसे बड़े चूड़ा मिल में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान, सामने आया घटना का यह कारण

BETIA : चनपटिया चूड़ा मिल में भीषण अगलगी की घटना सामने आई है। जिसमें मिल में स्टोर कर रखे गए लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है। आग लगने से चारो तरफ अफरातफरी  मच गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट को बताया जा रहा है।  

 घटना चनपटिया के वार्ड नंबर छः की है जिसका नाम मां शारदे चूड़ा मिल है। इस मिल को उत्तर भारत का सबसे बड़ा चूड़ा मिल माना जाता है। वहीं आज अचानक से आग लग गई वहीं मील के मालिक रामजी प्रसाद ने बताया कि रोज कि तरह ससमय मिल चलाई जा रही थी। इसी दौरान  बिजली के शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई है।  वहीं आग की लपटे इतनी तेज थी कि प्लास्टिक के बोरी समेत चावल, चूड़ा, धान, मोटर रुम,पैनल रुम के साथ अनेकों इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण जल कर खाक हो गए । 

 घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अग्नि शमन विभाग द्वारा दमकल से आग पर काबू पाया गया। आग लगने से मिल के मजदूर व आस पड़ोस के लोगों में हड़कंप मच गई व सभी मिलकर आग बुझाने में जुट गए। वहीं घटना स्थल पर पहुंचे हुए अग्नि शमन पदाधिकारी रमेश कुमार यादव द्वारा बताया गया कि कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है।

Suggested News