BIG BREAKING : पटना में दिन-दहाड़े बुजुर्ग से 1 लाख की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

PATNA : जिले के मसौढ़ी अनुमंडल में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो गए है। उन्हें पुलिस और कानून का कोई डर नहीं रह गया है। अपराधी लूट और हत्या जैसी घटना को अंजाम देकर आराम से चलते बन रहे है।
आज एकबार फिर बेखौफ अपराधियों ने अपनी बेखौफ का परिचय देते हुए बड़ी घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए दिन-दहाड़े एक बुजुर्ग से 1 लाख रुपये लूट लिए।
बताया जा रहा है कि धनरुआ थाना क्षेत्र के सेवती गांव निवासी बदन यादव बैंक से 1 लाख रुपया निकाल कर घर जा रहे थे। उसी दौरान ब्लॉक रोड में एक बाइक पर दो अपराधियों ने उनसे पैसे लूटकर फरार हो गये।
इस बावत पीड़ित की ओर से मसौढ़ी थाना में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मसौढ़ी से सुजीत की रिपोर्ट