बिहार में मैट्रिक का रिजल्ट जारी, 3 लाख 60 हजार से अधिक परीक्षार्थी हुए असफल

PATNA: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया है। इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार, बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर मौजूद रहे। 78.17 फीसदी परीक्षार्थी सफल घोषित हुए हैं। तीन परीक्षार्थी संयुक्त रूप से प्रथम घोषित हुए हैं। सिमुलतला आवासीय विद्यालय की पूजा कुमारी और शुभिदर्शनी व दिनारा के बलदेव हाई स्कूल के संदीप कुमार को 484 अंक मिले हैं। इन सभी को 96.80 फीसदी अंक मिले हैं। 101 परीक्षार्थी टॉप टेन में जगह पाये हैं. इनमें से 13 बच्चे सिमुलतला आवासीय विद्यालय के हैं जो टॉप टेन में जगह पाये हैं.


तीन लाख 60 हजार परीक्षार्थी हुए असफल

 इस बार 676518 छात्र और 616536 लड़कियां सफल हुई हैं। मैट्रिक परीक्षा में कुल 413087 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 500615 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 378980 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. इस बार की मैट्रिक परीक्षा में कुल 1654171 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 1293054 परीक्षार्थी सफल हुए जबकि 360655 परीक्षार्थी फेल हो गये। 

यहां देखें मैट्रिक रिजल्ट

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.in और  biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकेंगे। 

Nsmch
NIHER

17 - 24 फरवरी 2021 तक ली गई थी परीक्षा

बता दें, बिहार बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी 2021 तक ली थी। मैट्रिक परीक्षा में कुल 16 लाख 54 हजार171 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिनमें से 829278 छात्र तथा 824893 छात्राएं शामिल हुई थी मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 12 से 24 मार्च तक पूरा कर लिया गया था।