मेयर सास, पार्षद बहू, फिर भी पानी में डूब गया उनका वार्ड, बारिश में भगवान भरोसे है जनता का हाल

PATNACITY : इंद्र देवता इस कदर राजधानी पटना पर मेहरबान हुए कि पूरा पटना थोड़े से ही बारिश में डूब गया और सास बहू के चक्कर मे आम जनता पिसने लगी।जो तस्वीर हम आपको  दिखा रहे है वो बारिश में डूबे हुए पटना की है जहां पर क्या भगवान का मंदिर, क्या व्यवसायिक मंडी और क्या लोगों के घर द्वार, चारो और सिर्फ पानी ही पानी यानी दिखाई दे रहा है। जल प्रलय की यह तस्वीर निकल कर सामने आई है वार्ड नम्बर 58 के महराजगंज  से जहां पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू और इसी वार्ड से वर्तमान पार्षद रही  उनकी बहू श्वेता कुमारी जी का घर है और यह उसी वार्ड की तस्वीर है जहाँ पर की आम जनता इस काले पानी की सजा भुगतने को विवश हैं।  लोग सड़क पर जमा घूटने भर बारिश और नाले के पानी के बीच गुजरने को मजबूर हैं।

मेयर सीता साहू के ऊपर पूरे पटना को डूबने से बचाने की जिम्मेदारी है लेकिन पूरा पटना की तो छोड़िए उनसे तो अपना घर  ही नही सम्भल रहा है औऱ बहू श्वेता अपने वार्ड के इस हालात पर किसके ऊपर ठिकड़ा फोड़े ,उन्हें तो बस ना उगलते बन रहा है और ना ही निगलते,वो अपने वार्ड की ऐसी  स्थिति पर किसके ऊपर अपना गुस्सा  दिखाए और दिखाएंगी भी तो कैसे क्योंकि मैडम मेयर तो उनकी सास जो ठहरी इसलिए वो भी  हाथ पर हाथ धड़े सब देख रही है।

Nsmch
NIHER

इन सब के बीच सवाल यह उठता है कि बिहार सरकार औऱ पटना नगर निगम ने जो बरसात पूर्व जो दावे किए थे कि इस बार पटना को डूबने नही दिया जाएगा तो इस हालात की जिम्मेदारी कौन लेगा।क्या सरकार और निगम  के दावे सिर्फ घोषणा तक ही सीमित रह जाती जाती है या फिर इससे भी आगे बढ़कर काम होता है। 

फिलहाल थोड़ी सी बारिश में पटना स्मार्ट सिटी का यह हाल है तो आप अंदाजा लगाइए की जब मूसलाधार बारिश होगी तो क्या होगा।फिलहाल शहर की यह स्थिति को देख कर हम तो यही कहेंगे जय हो बिहार सरकार, जय हो सुशासन बाबू,जय हो पटना नगर निगम। बिहार की आम आवाम टैक्स पर टैक्स भरे जा रही है लेकिन आपने हमे दिया तो क्या दिया नरक में रहने को मजबूर कर दिया।