बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

21 साल की उम्र में मेडिकल छात्रा बनी मुख्य पार्षद, पूर्व सांसद की पत्नी रह गई पीछे

21 साल की उम्र में मेडिकल छात्रा बनी मुख्य पार्षद, पूर्व सांसद की पत्नी रह गई पीछे

ARARIA : अररिया के नरपतगंज नगर पंचायत (Narpatganj Nagar Panchayat) में मेडिकल की छात्रा ने दिग्गजों को हराकर मुख्य पार्षद पद पर जीत दर्ज की है। सन्नू कुमारी डीएमसीएच दरभंगा में फर्स्ट ईयर की छात्रा है। सन्नू कुमारी को 5493 मत प्राप्त हुए। वहीं, निकटतम प्रतिद्वंदी सीमा कुमारी 3300 मत लाकर दूसरे स्थान पर रही। पूर्व सांसद सुखदेव पासवान की पत्नी नीलम देवी 1206 मत लाकर तीसरे स्थान पर रही।

बताते चलें कि नगर पंचायत के मधुरा निवासी 21 वर्षीय सन्नू कुमारी जो इंद्रानंद पासवान की पुत्री है। पिता एक शिक्षक है तो मां आंगनवाड़ी सेविका है। फिलहाल छात्रा दरभंगा मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष में पढ़ाई करती है लेकिन नरपतगंज नगर पंचायत का सीट एससी महिला होने के बाद मुख्य पार्षद के पदों पर अपने भाग्य आजमाने को लेकर चुनावी मैदान में कूद पड़ी।

 नामांकन पर्चा दाखिल करने दौरान था उन्होंने बताया कि जीतने के बाद पहली प्राथमिकता नारी उत्थान एवं क्षेत्र का विकास होगा। एक युवा चेहरे पर लोगों ने अपना भरोसा दिखाया और पूर्व सांसद की पत्नी को दरकिनार करते हुए सन्नू कुमारी को शहर का नया चेयरमैन बनाया।

Suggested News