पटना में Meena Autocraft ने TVS संग लॉन्च लिया 'अश्वमेघ', कम बजट..लो मेंटेनेन्स ऑटो में और बहुत कुछ है खासियत

पटना में Meena Autocraft ने TVS संग लॉन्च लिया 'अश्वमेघ', कम बजट..लो मेंटेनेन्स ऑटो में और बहुत कुछ है खासियत

PATNA: पटना में मीना टीवीएस थ्री व्हीलर कंपनी ने तीन पहिया वाहनों के लिए नए प्रोजेक्ट अश्वमेघ के तहत लॉन्च किया है. राजधानी के मुस्तफापुर से नए प्रोडक्ट के अभियान की शुरूआत हुई है. इसमें टीवीएस कंपनी के अधिकारी व ग्राहक मौजूद रहे. कंपनी के अधिकारी ने बताया कि कम बजट और लो मेंटेनेन्स का टेंपो उपलब्ध है. वैल्यू फॉर मनी...मतलब आप पैसा खर्च कर रहे हैं तो बेहतर प्रोडक्ट लें. 

मीना टीवीएस मुस्तफापुर पटना में आज ग्राहकों को जागरूक करने के अभियान की शुरूआत हुई. अभियान के तहत ग्राहकों को नए तीन पहिया वाहन की खासियत के बारे में जानकारी दी जायेगी. उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट रिलॉन्च कर रहे हैं अश्वमेघ के तहत. साथ में हम मेगा टेस्ट ड्राईव करा रहे हैं. हमलोग पटना जिला में हर ग्राहक को अपने प्रो़डक्ट्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं. टीवीएस थ्री व्हीलर का यह नया प्रोडक्ट मार्केट में कैसे सबसे बेहतर है, इस बारे में बताया जा रहा है. माईलेज,पावर पिकअप सभी में बेहतर है. ग्राहकों को समझ में आ जायेगा कि हम क्या दे रहे हैं. मेगा टेस्ट ड्राईव के अधीन पूरे मार्केट को हमलोग कवर करेंगे. 

वैल्यू फॉर मनी, अगर कोई पैसा खर्च कर रहा है तो बहेतर प्रोडक्ट्स लेना चााहिए. यह मेंटेन्स फ्री गाड़ी है, बहुत कम खर्च होगा मेंटेनेन्स में. ग्राहक की क्या जरूरत है इसके मद्देनजर यह प्रोडक्ट लॉन्च किया गया है.

 


 

Find Us on Facebook

Trending News