बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुजफ्फरपुर में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की हुई बैठक, प्रभारी मंत्री श्याम रजक ने दिए कई निर्देश

मुजफ्फरपुर में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की हुई बैठक, प्रभारी मंत्री श्याम रजक ने दिए कई निर्देश

MUZAFFARPUR : जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों के क्रियान्वयन, सुझाव एवं परामर्श के लिए गठित जिला परामर्शदात्री समिति की आज बैठक आयोजित की गयी. इसमें जिला प्रभारी मंत्री-सह-उद्योग मंत्री बिहार श्याम रजक शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य की बढ़ती आबादी, मानवीय गतिविधि एवं जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न पारिस्थितिकीय (इकोलोजिकल चैलेंजेज) असंतुलन से निपटने की गंभीर चुनौती आ पड़ी है. जलवायु परिवर्तन के चलते गंभीर जल संकट, अतिवृष्टि/अनावृष्टि की स्थिति उत्पन्न हुई है. राज्य सरकार द्वारा जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावो से बचाव के लिए राज्य में जल-जीवन-हरियाली अभियान को मिशन मोड में प्रारंभ किया गया है. उन्होंने कहा कि यह अत्यंत महत्वपूर्ण एवं बड़ी अभियान है. इस अभियान से हर किसी को जोड़ना होगा. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन हेतु हरित आवरण को बढ़ाना, ऊर्जा की बचत करना, नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना, प्राकृतिक जल संसाधनों का संरक्षण एवं पुनजीर्वित करना आज के समय की सबसे बड़ी माँग है. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपनी राय एवं सुझाव देने का अनुरोध करते हुए जिलेवासियों से जल-जीवन-हरियाली अभियान में सशक्त भागीदारी निभाने हेतु अपील किया. 

बैठक में निदेशक डीआरडीए ने बताया कि जिला अंतर्गत मनरेगा के तहत कुल योजनाओं की संख्या-1053 है जिसमे प्रारंभ की गई योजनाओं की संख्या 602 है. जिला अन्तर्गत मनरेगा के तहत कुल ली गई योजनाओं पर कुल अनुमानित व्यय 15.04 करोड़ होगा. इस 1053 योजनाओं में 302 सार्वजनिक पोखर,सार्वजनिक सोख्ता-500 रेन वाटर हार्वेस्टिंग-42,पौधशाला का सृजन एवं सघन वृक्षारोपण की 86 योजनाओं एवं निजी पोखर की 123 योजनाएं ली गई है. वही भवन निर्माण विभाग द्वारा कुल 542 योजनाएं ली गई है जिसमे सभी में कार्य प्रारंभ है. पशुपालन विभाग द्वारा 40 के विरुद्ध 38 योजनाओं पर कार्य प्रारंभ करते हुए 15 योजना का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. वही कृषि विभाग द्वारा 14 के विरुद्ध 10 योजना पूर्ण कर लिया गया है. इस तरह से विभिन्न विभागों द्वारा ली गई योजनाओं के विरुद्ध अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की गई एवं ससमय निष्पादन का निर्देश दिया गया.

बैठक में उपस्थित विधायक गायघाट ने कहा की पुरानी बागमती जिसकी धारा सीतामढ़ी के बेलवा घाट में बंद हो गई है. इस पर कार्य करने की जरूरत है. सभी जनप्रतिनिधियों ने मुख्य रूप से प्राकृतिक जल स्रोतों को अतिक्रमणमुक्त करने की दिशा में कदम उठाने की बात कही.  साथ ही कहा कि जल जीवन हरियाली से सम्बंधित कार्यक्रम की सूचना सभी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाए. 

 इस बैठक में विधायक कुढ़नी केदार प्रसाद गुप्ता, गायघाट महेश्वर यादव, बोचहां बेबी कुमारी ,जिला परिषद अध्यक्ष इंद्रा देवी, मेयर सुरेश कुमार, जिला पदाधिकारी, नगर आयुक्त ,उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता ,अपर समाहर्ता आपदा निदेशक, डीआरडीए,सभी संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे. 

मुजफ्फरपुर से मनोज की रिपोर्ट

Suggested News