बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

PM मोदी से मुलाकात खत्म, CM नीतीश बोले- हमारी बातों को प्रधानमंत्री ने गौर से सुना,और क्या कहा...

PM मोदी से मुलाकात खत्म, CM नीतीश बोले- हमारी बातों को प्रधानमंत्री ने गौर से सुना,और क्या कहा...

PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का प्रतिनिधि मंडल ने पीएम मोदी से मुलाकात की। दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी लोगों ने पीएम मोदी को बता दिया है। जातीय जनगणना के पक्ष में जितनी भी बातें हो सकती थी वो बताई। प्रधानमंत्री ने हमारी बातों को गौर से सुना है। 

हमारी मांग को पीएम ने अस्वीकार नहीं किया

पीएम मोदी ने हमारी बातों को सुना। सबलोगों ने पक्ष में एक-एक बातें रखी हैं। प्रधानमंत्री ने गौर से सारी बातों को सुना है। उन्होंने अभी इस मुद्दे को अस्वीकार नहीं किया है। हमारी मांग को पूरे ध्यान से सुना है। हमलोगों ने मांग किया कि हमारी इस मांग पर विचार किया जाये।एक-एक चीज के बारे में हमलोगों ने बात कही है। एक बार अगर जनगणना हो जायेगा तो सारी बातें साफ हो जायेगी। हमलोगों को उम्मीद है कि हमारी मांगों पर जरूर विचार करेंगे। लेकिन जो भी निर्णय लेना है वो तो प्रधानमंत्री को ही लेना है। प्रतिनिधि मंडल में तो बीजेपी के भी प्रतिनिधि भी शामिल हैं. हम प्रधानमंत्री को आभार जताते हैं कि हमलोगों को समय दिया और हमारी बात सुनी। 

तेजस्वी ने कहा-हमारी बातों को प्रधानमंत्री ने सुना

वहीं प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोग मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री से मुलाकात की है। हमारी बातों को उन्होंने गंभीरता से सुना है। अब देखिए आगे क्या होता है। तेजस्वी ने कहा कि जब जानवरों की गणना हो सकती है तो फिर जातीय जनगणना क्यों नहीं। राष्ट्रहित में जातीय जनगणना जरूरी है। 


Suggested News