बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

'पुरुष रोज रात करते हैं न', नीतीश के बयान पर अब अमेरिका की मशहूर सिंगर का पारा सातवें आसमान पर, कहा- बिहार में महिलाओं के मूल्य को चुनौती दी जा रही है

'पुरुष रोज रात करते हैं न', नीतीश के बयान पर अब अमेरिका की मशहूर सिंगर का पारा सातवें आसमान पर, कहा- बिहार में महिलाओं के मूल्य को चुनौती दी जा रही है

डेस्क- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण पर जो बयान दिया, उस पर बवाल मच गया है. महिला आयोग से लेकर आम लोग तक सभी उनकी काफी निंदा कर रहे हैं.  मुख्यमंत्री ने बुधवार को जनसंख्या वाले कमेंट को लेकर विधानसभा में माफी मांग ली. बावजूद इसके बीजेपी नेता आक्रोशित हैं. सीएम नीतीश की माफी के बावजूद वो लगातार उनके इस्तीफे की डिमांड कर रहे हैं. बिहार हीं नहीं राष्ट्रीय स्तर के साथ विदेश में भी सीएम नीतीश के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया आ रही है.पीएम मोदी ने भी एक चुनावी सभा में उनके बयान की निंदा की और तो और  एक अमेरिकी अभिनेत्री ने भी नीतीश के जनसंख्या नियंत्रण के बयान पर तल्ख प्रतिक्रिया दी है.

हार के सीएम नीतीश कुमार के बयान पर अफ्रीकी-अमेरिकी अभिनेत्री और गायिका मैरी मिलबेन ने कहा कि , 'आज, भारत एक निर्णायक क्षण का सामना कर रहा है, यहीं बिहार में, जहां महिलाओं के मूल्य को चुनौती दी जा रही है और मेरा मानना है कि इसका केवल एक ही उत्तर है... चुनौती. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टिप्पणियों के बाद, मेरा मानना है कि एक साहसी महिला को आगे आकर बिहार के मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करनी चाहिए. अगर मैं भारत की नागरिक होती, तो मैं बिहार जाती और मुख्यमंत्री (पद) के लिए चुनाव लड़ती.

अमेरिकी अभिनेत्री मैरी मिलबेन यहीं नहीं रुकीं. आगे उन्होंने लिखा है कि ' मेरा मानना है कि अब समय आ गया है कि नीतीश कुमार इस्तीफा दें. मेरा मानना है कि भाजपा को बिहार में नेतृत्व करने के लिए महिलाओं को सशक्त बनाना चाहिए . यही महिला सशक्तिकरण और विकास की सच्ची भावना होगी और प्रतिक्रिया होगी... आप बिहार के लोगों, भारत के लोगों के पास एक महिला को वोट देने की शक्ति है, वोट देने की शक्ति है और ऐसे समय में बदलाव करने की शक्ति है.'

बता दें नीतीश कुमार विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण पर बोल रहे थे और इसी दौरान महिलाओं को लेकर उन्होंने विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि लड़की पढ़ी लिखी रहेगी तो जनसंख्या नियंत्रित रहेगी. इसे समझाने के लिए सीएम नीतीश ने कहा, 'लड़की पढ़ लेगी, तो जब शादी होगा. तब पुरुष रोज रात में करता है ना. उसी में और (बच्चे) पैदा हो जाता है. लड़की अगर पढ़ लेगी तो उसको भीतर मत ..., उसको .... कर दो. इसी में संख्या घट रही है.' इस बयान पर जम कर विरोध हो रहा है.

 


Suggested News