MUNGER : बिहार में पटना के साथ चार शहरों में गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में मेट्रो रेल सेवा शुरू होना है। जिसके लिए भूमि सर्वेक्षण का काम भी जल्द शुरू होने जा रहा है। वहीं इन चारों शहरों के लिए मेट्रो रेल को किसी दूसरे राज्य से तैयार कराने की जगह बिहार में ही निर्माण कराया जाएगा। बताया गया कि मुंगेर जिले के जमालपुर रेल कारखाना में इन चारों शहरों के लिए मेट्रो ट्रेन का निर्माण किया जाएगा।
पटना मेट्रो ट्रेन के मेंटनेंस की भी मिलेगा काम
इतना ही नहीं सब कुछ ठीक रहा तो पटना मेट्रो के मेंटनेंस का काम भी जमालपुर रेल कारखाने को मिल सकता है. मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी हैं.
रेल फैक्ट्री ने शुरू की तैयारी
पिछले दिनों मीडिया से बात करते हुए कोलकाता मेट्रो रेल के महाप्रबंधक पी उदय कुमार रेड्डी ने बताया कि जमालपुर रेल कारखाना की हुनरमंद कारीगरी का डंका भारतीय रेल में बज रहा है. जमालपुर कारखाना भविष्य में मेट्रो रेल मरम्मत व निर्माण के लिए पूरी तरह सक्षम होगा. इसके लिए यहां जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार होगा. जमालपुर रेल कारखाना देश का पहला रेल कारखाना जमालपुर है, जो 140 टन भार वाले डीजल हाइड्रोलिक क्रेन व जमालपुर जैक का निर्माण करता है.