नालंदा में करंट की चपेट में आने से अधेड़ की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

NALANDA : जिले के चंडी थाना इलाके के सालेपुर मोड़ के समीप करंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई। मृतक बेलधन्ना गांव निवासी स्व चंद्रिका प्रसाद का 40 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार है।

 

परिजनों ने बताया कि मवेशी को खेत से लाने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान सालेपुर मोड़ के समीप पूर्व से गिरे हुए बिजली के तार के चपेट में आ गए। जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गए। गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई।

Nsmch
NIHER

मामले को लेकर थानाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह ने बताया कि परिजन करंट की चपेट में आने से मौत की बात पर बता रहे हैं। मामले की छानबीन की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

नालंदा से राज की रिपोर्ट