नालंदा में जमीन विवाद को लेकर हुई अधेड़ की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

नालंदा में जमीन विवाद को लेकर हुई अधेड़ की हत्या, जांच में जु

NALANDA : नालंदा में एक व्यक्ति की ज़मीन विवाद में मारपीट हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना नगरनौसा थाना क्षेत्र के बडीहा गांव का है. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहाशरीफ़ सदर अस्पताल भेज अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है. 

घटना के संबंध में मृतक का भतीजा मिथुन कुमार ने बताया कि बीते 3-4 महीने से परिवार में ही एक कट्ठा ज़मीन के बंटवारे को लेकर विवाद चला आ रहा है. उसी विवाद में आज परिवार के दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ और मारपीट की बात सुनकर स्व. बाड़ू पासवान के 62 वर्षीय पुत्र छेदी पासवान बचाने गए तो एक पक्ष के लोगों ने हाथापाई कर धक्का दे दिया. जिससे अधेड़ की गिरकर मौत घटनास्थल पर ही हो गई. 

वहीं, घटना के संबंध में नगरनौसा थानाध्यक्ष शैलेश झा ने बताया कि मारपीट के दौरान किसी ने धक्का दे दिया. जिससे वह पीसीसी सड़क पर गिर गए और उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

नालंदा से राज की रिपोर्ट