बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सड़क हादसे में मिडिल स्कूल टीचर की मौत, ड्यूटी से घर लौटने के दौरान अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

सड़क हादसे में मिडिल स्कूल टीचर की मौत, ड्यूटी से घर लौटने के दौरान अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

KATIHAR : जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र में बीते सोमवार को हुए हादसे में माध्यमिक स्कूल शिक्षक की मौत हो गई। हादसा तब हुआ, जब शिक्षक स्कूल से अपने घर लौट रहे थे। मृत शिक्षक की पहचान आशुतोष कौशल के रूप में की गई है। वह कोढ़ा माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत थे।  फिलहाल पुलिस  शव को कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया में जुट गई है।

हादसे  के बारे में बताया जा रहा है वह जब मोटरसाइकिल से स्कूल से घर लौट रहे थे उस दौरान कोलासी पुल के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि हाल में ही जारी बीपीएससी शिक्षक परीक्षा में भी वह कामयाब हुआ था।

कटिहार नगर थाना क्षेत्र के ड्राइवर टोला, संग्राम चौक के रहने वाले आशुतोष कौशल की दर्दनाक मौत से पूरे शिक्षक समुदाय और बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों में मातम का माहौल है।


Editor's Picks