बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पूर्णिया में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार बनाने वाला उपकरण बरामद, एक गिरफ्तार

पूर्णिया में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार बनाने वाला उपकरण बरामद, एक गिरफ्तार

पूर्णिया- बिहार के पूर्णिया जिले में अपराधियों द्वारा लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. दूसरी तरफ पुलिस द्वारा अपराधियों पर नकेल भी कसा जा रहा है. इसी क्रम में पूर्णिया  पुलिस ने द्वारा मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया गया है. जहां से भारी मात्रा में हथियार निर्माण करने के उपकरणों को जब्त किया है

पूर्णिया रघुवंशनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां रघुवंशनगर थाने पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बदिया गांव में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। जानकारी देते हुए धमदाहा के डीएसपी संदीप गोल्डी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी बदिया गांव निवासी अपने घर में मिनी गन फैक्ट्री संचालित करता है इसके डीएसपी के द्वारा एक टीम का गठन किया गया इसके बाद रघुवंशनगर थाना प्रभारी आनंद कुमार ने वहां छापेमारी किया जहां से देशी कट्टा बनाते रंगे हाथ उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया एवम उसके घर से दो तैयार देशी कट्टा समेत कई अर्धनिर्मित देशी कट्टा एवम उसे बनाने में उपयोग होने वाले सामग्री और उपकरण बरामद किया गया है. 

फिलहाल पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ कर रही है पूछताछ के बाद कई और खुलासे होने की उम्मीद है।

रिपोर्ट- अंकित कुमार

Editor's Picks