बिहार दिवस पर शिवहर पहुंचे मंत्री जमा खान, कहा नीतीश कुमार की ओर देख रहा है पूरा देश

SHEOHAR : बिहार दिवस के अवसर पर शिवहर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश की पुकार नीतीश कुमार है। उन्होंने कहा की आज देश पूरी तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर देख रहा है। उन्होंने बिहार के लिए जो काम किया है। उसकी सराहना पूरा देश और दुनिया करता है।
उन्होंने कहा की विधानमंडल के बजट सत्र के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार खुद को नहीं बता रहे है। लेकिन लोग चाहते देश को सुधारना चाहते हैं। कई राज्यों में लोग उनके आगे आने की बात करते हैं।
मंत्री ने कहा की बीजेपी का काम है समाज में तनाव उत्पन्न करना। देश में मुस्लिमो की दुसरी सबसे बड़ी आबादी है। ऐसे में रमजान में सरकार ने सरकारी अधिकारी व कर्मियों को एक घण्टे ऑफिस आने जाने की छूट दी हैं। वह स्वागत योग्य है।
इससे पूर्व मंत्री ने समाहरणालय मैदान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है। साथ ही शिवहर जिला भी लगातार DM मुकुल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। इस मौके पर डीएम ने मंत्री जमा खान को मोमोंटे देकर सम्मानित किया।
शिवहर से मनोज कुमार की रिपोर्ट