वैशाली में आयोजित “कर्पूरी चर्चा” में शामिल हुए मंत्री मदन सहनी, कहा जननायक कर्पूरी ठाकुर के सपनों को साकार करने में जुटे हैं मुख्यमंत्री

वैशाली में आयोजित “कर्पूरी चर्चा” में शामिल हुए मंत्री मदन सहनी, कहा जननायक कर्पूरी ठाकुर के सपनों को साकार करने में जुटे हैं मुख्यमंत्री

VAISHALI : गरीबों के रहनुमा जननायक कर्पूरी ठाकुर ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में विकास के जो फार्मूले तय किए वो वास्तव में अद्वितीय थे l समाज के हर तबकों के लोगों तक सामाजिक,आर्थिक,राजनीतिक व शैक्षिक लाभ पहुंचाकर उनकी तकदीर संवारने की उनकी हर कोशिश रंग लाई l आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन्हीं के नक्शे-कदम पर चलकर,उनके अधूरे सपनों को साकार करने में लगे हैंl समाज में बदलाव हेतु आरक्षण लागू किया,शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए छात्र-छात्राओं के लिए पोशाक और साईकिल जैसी अन्य योजनाओं को जोड़ने जैसे कार्य जननायक कर्पूरी ठाकुर की सोंच के ही उपज हैं। 

उक्त बातें वैशाली जिले पटेढी बेलसर प्रखंड स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र परिसर में आयोजित ' कर्पूरी चर्चा ' कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए सूबे के समाज कल्याण मंत्री मदन  सहनी ने कही l 

विधायक सिद्धार्थ पटेल की उपस्थिति मे पार्टी नेता सुजीत कुमार के संचालन में संचालित कार्यक्रम को संबोधित करते मंत्री सहनी ने कहा कि ठाकुर की सोंच का ही नतीजा है कि अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जननायक कर्पूरी ठाकुर अत्यंत पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास योजना के तहत प्रत्येक जिला में सौ बेड वाला छात्रावास का निर्माण करायाl छात्रों के लिये स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की सुविधा दिलाईl 

चर्चा कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में वैशाली लोकसभा पूर्व प्रत्याशी विजय सहनी, पूर्व प्रत्याशी राजापाकड़ महेन्द्र राम, जिलाध्यक्ष सुभाषचंद्र सिंह, जदयू जिला उपाध्यक्ष अमन कुमार मेहता,जदयू प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद सिंह,पटेढी बेलसर प्रेम कुमार निषाद, दीपक कुमार,किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष त्रिविक्रम कुमार,पार्टी नेता जीतनारायण  मंडल,अशर्फी सिंह कुशवाहा, पंकज पटेल, सत्यनारायण पटेल,सत्यनारायण सिंह, सुनिल कुमार सुमन, जिला पार्षद मनोज ठाकुर,पैक्स अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, बलिराम सिंह, दिनेश सिंह, चंद्रशेखर पटेल,बेबी चौहान, इंद्रजीत सिंह पूर्व मुखिया,रंजीत पटेल सहित अन्य लोग शामिल थे l

वैशाली से अमरेश की रिपोर्ट

Find Us on Facebook

Trending News