'वोट चोरी कर सत्ता में बैठी है सरकार': मुकेश सहनी ने मांझी के बयान पर बीजेपी को घेरा, बोले- देश में लोकतंत्र खत्म!

मुकेश सहनी का बीजेपी पर हमला: मांझी के बयान से साफ है कि देश में लोकतंत्र खत्म हो रहा है। वोट चोरी कर सत्ता में बैठी है सरकार, जनता को सोचने की जरूरत।

'वोट चोरी कर सत्ता में बैठी है सरकार': मुकेश सहनी ने मांझी क

Patna : वीआईपी ,Vikassheel Insaan Party, सुप्रीमो मुकेश सहनी ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के एक चौंकाने वाले बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों पर तीखा हमला बोला है। सहनी ने कहा कि मांझी जी का यह कहना कि '2020 में डीएम को फोन करके जीत दर्ज कराई', इस बात का प्रमाण है कि देश में लोकतंत्र खतरे में है और वोट की चोरी की जा रही है।

मांझी के बयान से मचा सियासी घमासान

मुकेश सहनी ने मांझी के उस बयान का जिक्र किया जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि 2020 में उन्होंने District Magistrate ,DM, को कहकर जीत हासिल की थी और आज भी वे फोन करें तो जीत सुनिश्चित करा सकते हैं। सहनी ने कहा, "निश्चित तौर पर इसी के खिलाफ हम राहुल गांधी जी के साथ 'वोटर अधिकार यात्रा' पर निकले थे। बीजेपी और उसके सहयोगी दल लोकतंत्र को खत्म करने में जुटे हैं"।

बाबा साहेब के संविधान और वोट के अधिकार पर प्रहार

सहनी ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने देश की गरीब जनता को वोट देने का अधिकार दिया था ताकि वे 5 साल बाद अपना नेता बदल सकें। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने जनता को 'मालिक' के पद से हटाकर सत्ता का दुरुपयोग शुरू कर दिया है।

"पैसे बांटकर जनादेश को मोड़ने का आरोप"

मुकेश सहनी ने बिहार के संदर्भ में बीजेपी की नीतियों पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के ऐन वक्त पर नई योजनाएं लाकर लोगों के खातों में ₹10,000 डाल दिए जाते हैं। हजारों करोड़ रुपये खर्च कर जनादेश को अपने पक्ष में मोड़ने का प्रयास किया जाता है। सहनी ने तंज कसते हुए कहा, "अगर इसी तरह वोट चोरी कर सत्ता में बैठना है, तो देश में चुनाव ही बंद कर देने चाहिए"।

जनता से सोचने की अपील

अंत में, वीआईपी सुप्रीमो ने बिहार और देश की जनता से अपील की कि वे इस पर गंभीरता से विचार करें कि देश में लोकतंत्र को बचाना है या नहीं। उन्होंने संकल्प दोहराया कि वे आने वाले समय में लोकतंत्र की रक्षा के लिए और भी मजबूती से लड़ाई लड़ेंगे।