अरवल के गांधी मैदान में मंत्री तेज प्रताप यादव ने किया झंडोतोलन, लोगों से की राज्य को बेहतर बनाने की अपील

ARWAL: स्वतंत्रता दिवस पर मंगलवार को अरवल में कई कार्यक्रम आयोजित हुए। विभिन्न जगहों पर झंडोत्तोलन किया गया। 77वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गांधी मैदान में प्रभारी मंत्री तेज प्रताप यादव ने झंडोत्तोलन  किया। उन्होंने जिलावासियों को आजादी के 77 वर्ष पूरे होने की बधाई दी और सभी से राज्य तथा जिले में बेहतर करने की अपील की।

वहीं जिले में अपने अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। समाहरणालय में डीएम वर्षा सिंह ने झंडोत्तोलन किया जबकि पुलिस लाइन में अरवल एसपी मोहम्मद कासिम ने झंडोत्तोलन किया।

 जिले के अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रौशन ने झंडोत्तोलन किया। अरवल नगर थाना में थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने झंडोत्तोलन किया। इंस्पेक्टर कार्यालय में इंस्पेक्टर मानवेन्द्र कुमार ने झंडातोलन किया।

Nsmch

वहीं जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों,थानों,ओपी,प्रखंड सह अंचल कार्यालय, जिला परिषद कार्यालय सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यालय में धूमधाम से ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित हुए।