छपरा में पुलिस अभिरक्षा में नाबालिग लड़की ने उठाया जानलेवा कदम, फिनाइल पीकर की जान देने की कोशिश, जानें क्या है पूरा मामला

CHHAPRA: छपरा में पुलिस अभिरक्षा में एक नाबालिग ने फिनाइल पी ली है। नाबालिग की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है। पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में नाबालिग को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है। जहां उसकी इलाज जारी है। 

दरअसल, यह मामला जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र का है। जहां नाबालिग के पिता ने उसकी अपहरण का मामला दर्ज करवाया था। पिता की शिकायत की थी कि पड़ोसी के ही एक युवक ने उनकी नाबालिग बच्ची को शादी के नियत से अपहरण किया है।

वहीं इस शिकायत में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नाबालिग लड़की और युवक की बरामदगी के लिए खोजबीन शुरू कर दी। पुलिस ने सोनपुर से नाबालिग लड़की को बरामद किया और आरोपित युवक  को गिरफ्तार कर थाने ले गई। 

Nsmch

मिली जानकारी अनुसार बरमदगी के बाद देर शाम  पुलिस अभिरक्षा में नाबालिग लड़की ने अपनी जान देने की कोशिश की है। लड़की शौचालय जाने के बहाने गई और शौचालय सफाई में प्रयोग की जाने वाली फिनाइल पी ली। वहीं नाबालिग लड़की की हालात गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल उसकी इलाज जारी है।