मुजफ्फरपुर में दूसरे दिन भी सरपंच और सरपंच पति पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, पीड़ितों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का लगाया आरोप

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड के एक सरपंच और सरपंच पति पर पिछले दिनों से लगातार हमले हो रहे है। वहीं सरंपच पति का कहना है कि उन लोगों ने एफआईआर भी दर्ज करवाई है, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। 

दरअसल, जिले के औराई थाना क्षेत्र में महज 4 फीट जमीन के लिए लोग औराई प्रखंड के एक सरपंच और सरपंच पति के जान के दुश्मन बने हुए हैं। पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के ससौली पंचायत का है। जहां सोमवार को सरपंच पति पर कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा जानलेवा हमला किया गया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

तो वहीं मामले में सरपंच पति के द्वारा औराई थाने में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद एक बार फिर मंगलवार की अहले सुबह झंडोतोलन करने के लिए निकले सरपंच और सरपंच पति पर असामाजिक तत्वों के द्वारा जानलेवा हमला करने की बात सामने आ रही है। जिसको लेकर ससौली पंचायत के मुखिया शिवा प्रवीन ने प्राथमिक दर्ज करने के लिए औराई पुलिस को एक आवेदन सौंपा है। 

Nsmch

 मामले को लेकर सरपंच पति साहबाज आलम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने अभी तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की है। जिससे विरोधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है और वह कभी भी हमारे और हमारे परिवार के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। वही मामले में औराई थाना की पुलिस ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुई है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।