बारसोई नगर पंचायत के मुख्य पार्षद के घर पर बदमाशों ने किया हमला, दहशत में परिजन

KATIHAR : जिले में अपराधियों का तांडव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन अपराधी जिले में गंभीर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में बदमाशों ने बारसोई नगर पंचायत के मुख्य पार्षद विमला देवी के घर पर अज्ञात अपराधियों ने हमला किया। 

घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि अपराधियों ने बीते रात मुख्य द्वार के लोहा के गेट को खोलने का प्रयास किया,जिससे गेट में लगा ताला टूट गया। आवाज होने पर घर के लोग जग गए। जिसके बाद बारसोई थाना की पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ पार्षद के घर पहुंची और गेट को खुलवाया। इस घटना से मुख्य पार्षद एवं उनके परिजन दहशत के साए में जी रहे हैं। हालाँकि पुलिस को अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है की किन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है।

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट