नवादा में चाकू मारकर बदमाशों ने युवक को किया जख्मी, लोगों ने तीन को पकड़ा

NAWADA :नवादा शहर के मेन रोड में अपराधियों ने एक युवक को चाकू मार कर जख्मी कर दिया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया। हालांकि स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए चार में से तीन अपराधियों को पकड़ लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया है।
जख्मी युवक की पहचान फल गली निवासी स्व शंकर प्रसाद के पुत्र गोविंदा कुमार के रूप में किया गया। बताया जा रहा है कि मेन रोड में चार की संख्या में रहे अपराधी गोविंदा के साथ गाली गलौज कर रहा था।
जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने उसे चाकू मार दिया। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तीनों अपराधियों से पूछताछ कर रही है। वही जख्मी युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट