BREAKING NEWS : पटना में किसान को बदमाशों ने मारी गोली, अस्पताल में चल रहा है इलाज

BREAKING NEWS : पटना में किसान को बदमाशों ने मारी गोली, अस्पताल में चल रहा है इलाज

PATNA : पटना के फुलवारीशरीफ स्थित बोधगामा के नजदीक अपराधियों ने एक किसान को गोलियों से भून डाला। घायल अवस्था में किसान को दानापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। 

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि विरंजक निवासी रविंद्र शर्मा( 50 वर्ष ) अपनी मोटरसाइकिल से गांव से पटना की तरफ जा रहे थे। इसी क्रम में पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने बसंत चक बोधगामा के नजदीक उन पर गोलीबारी कर दी । 

इस गोलीबारी में रविंद्र शर्मा के बांह में गोली लगी और वह घायल हो गए। घटना के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मोटरसाइकिल से फरार हो गए।  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे। 

इस बीच ग्रामीणों ने घायल रवि शर्मा को इलाज के लिए दानापुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया है। फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी सफीर आलम ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि घटना का कारण अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।

Find Us on Facebook

Trending News