सासाराम में ज्वेलरी दुकानदार को बदमाशों ने मारी गोली, गहनों से भरा बैग लेकर हुए फरार

SASARAM : जिले के नगर थाना क्षेत्र के तकिया मोहल्ले में स्थित राजश्री ज्वेलर्स के दुकानदार से अपराधियों ने गोली मारकर गहनों से भरा बैग लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।

 

बताया जा रहा है की दो बाइक पर सवार चार की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। घायल दुकानदार कैलाश सेठ को इलाज के लिए शहर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Nsmch
NIHER

घटना के बारे में पीड़ित दुकानदार के पुत्र अमन ने बताया कि वह अपने पिता के साथ दुकान बंद कर कुछ ही दूरी पर गया होगा की बाइक सवार अपराधियों ने उनका रास्ता रोककर छीना झपटी करने लगे। इस दौरान उनमें से एक अपराधी ने दुकानदार पर गोली चला दी। गोली उनके पैर में लगी है। घायल होकर बाइक से गिरते ही पुत्र के हाथ से गहने का बैग व मोबाइल लूटकर भाग निकले। 

एसडीपीओ संतोष कुमार राय ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच आसपास के सीसीटीवी को खंगाल रही है। घटना में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सासाराम से रंजन की रिपोर्ट