बेगूसराय में लूट के दौरान बदमाशों ने की युवक की गोली मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

BEGUSARAI : जिले में अपराधियों का तांडव एक बार फिर देखने को मिला है। जहां अपराधियों ने लूटपाट करने के दौरान एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दिया है। इस हत्या के बाद उस जगह काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। घटना बछवारा थाना क्षेत्र के मजोश डीह के समीप की है। 

मृतक युवक की पहचान बछवारा थाना क्षेत्र के रानी 3 के रहने वाले मोहन राय के पुत्र शिवम कुमार के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया की अपने छोटे भाई के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर कादराबाद यज्ञ में शामिल होने जा रहा था। इसी बीच घात लगाए 4 की संख्या में अपराधियों ने घेर लिया और लूटपाट करने लगे। 

Nsmch
NIHER

जब लूटपाट करने का विरोध शिवम के द्वारा किया गया तो अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दिया। जबकि छोटा भाई शुभम कुमार अपनी जान बचाकर उस जगह से भाग निकला। फिलहाल जब इस घटना की जानकारी बछवारा थाना पुलिस को लगी।

मौके पर बछवारा थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।  बताते चलें कि बेगूसराय में लगातार हत्या और लूट जैसी वारदात होने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट