PATNA : पटना के खुशरूपुर थाना क्षेत्र के बैकटपुर स्थित सहीम चौक के पास एक व्यक्ति की गोली मारकर आज हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड को दिन के उजाले में ही अपराधियों ने अंजाम दिया है। हालांकि सरेआम और सरेराह इस हत्या से इलाके में सनसनी मची हुई है।
घटना की सूचना स्थानीय खुसरूपुर थाना की पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। घटना के पीछे क्या कारण रहा है स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है। लेकिन लोग बताते हैं की पारिवारिक विवाद में घटना को अंजाम दिया गया होगा।
हालांकि फतुहा डीएसपी सियाराम यादव ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया है। देखने वाली बात यह है की यह हत्या किन कारणों से की गई है या पुलिस जांच उपरांत ही स्पष्ट हो पाएगा।
पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट