समस्तीपुर में लूट के दौरान बदमाशों ने की सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

SAMASTIPUR : जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र में लूटपाट के दौरान सीएसपी संचालक सहित दो लोगों को गोली मार दी। जिससे सीएसपी संचालक की मौत हो गयी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि चकमेहसी थाना क्षेत्र के डेगराहा पुल के समीप दो बाइक सवार अपराधियों ने भारतीय स्टेट बैंक के सीएसपी संचालक संजीत कुमार राय और उनके सहयोगी रंजीत राय, जो पैसा निकालकर अपने घर गंगौरा  जा रहे थे।

इसी दरमियान बाइक सवार अपराधियों ने लूटपाट के दौरान दोनों को गोली मार दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी को आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा उपचार के लिए कल्याणपुर ले जाया गया। जहां हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया। जहाँ रास्ते में सीएसपी संचालक संदीप कुमार राय की मौत हो गई। 

घटना की सूचना मिलने के बाद आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। तबतक अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीँ मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। 

Nsmch

समस्तीपुर से संजीव तरुण की रिपोर्ट