बेतिया में दिनदहाड़े बदमाशों ने की जीविका दीदी की गोली मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

BETTIAH : जिले के सिरिसिया ओपी थाना क्षेत्र के जिन बलिया गांव निवासी जीविका दीदी मधु कुमारी की आज दोपहर अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। आज दोपहर वह घर से साईकिल से जीविका के काम से निकली थी। जैसे ही अपने गांव के बगल में विश्वास गांव के पुल के पास पहुंची। पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसके सर में गोली मार कर हत्या कर दी l 


मिली जानकरी के मुताबिक बीए फाइनल कर चुकी है और उसकी बिहार अग्निशमन कार्यालय में ज्वाइनिंग भी होनेवाली थी। मधु का ज्वाइनिंग लेटर भी आ चुका था। लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था और आज अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दिया है। 

Nsmch
NIHER

मृतिका के पिता झगरू राम ने बताया कि उसके मोबाइल पर किसी ने कॉल कर बुलाया था। जैसे ही वह विश्वास पुल के पास पहुंची। उसे गोली मार दिया गया। वही सुचना मिलते ही सिरिसिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया। 

पुलिस का कहना है कि कांड दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। वहीँ लड़की की मां का रो रो कर बुरा हाल है। उसका कहना है कि पैसे के लिए मेरी बेटी की हत्या कर दी गई। वह जीविका का कैश का काम संभालती थी।

बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट