खगड़िया में फाइनेंस कर्मी से बदमाशों ने दिनदहाड़े की 6.73 लाख रूपये की छिनतई, दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग

खगड़िया में फाइनेंस कर्मी से बदमाशों ने दिनदहाड़े की 6.73 लाख

KHAGARIA : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में खगड़िया में बदमाशों ने हथियार के बल पर 6 लाख 73 हजार की छिनतई की घटना को अंजाम दिया है। 


बताया जा रहा है की कोटा फाइनेंस कंपनी के कर्मी के साथ छिनतई की घटना हुई है। घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की कर्मी पैसे लेकर जा रहा था। इसी बीच बदमाशों ने फायरिंग कर रुपयों से भरा बैग छिनकर फरार हो गए। 

Nsmch

घटना टाउन थाना इलाके के ओवरब्रिज के पास की बताई जा रही है। इस घटना के बाद इलाके में जहाँ हडकंप मच गया है। वहीँ घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी है। 

खगड़िया से अनिश की रिपोर्ट