CHAPRA : विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले की शुरुआत हो चुकी है। जिसके लिए राज्य सरकार के साथ जिला प्रशासन की ओर से जोरदार तैयारी की गयी है। बिहार सरकार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इस मेले का उद्घाटन किया।
वहीँ सारण जिलान्तर्गत सोनपुर / हरिहरनाथ मेला में विधि-व्यवस्था संधारण तथा शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने हेतु काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं बल की चेंकिग हेतु चेंकिग पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
इसी कड़ी में प्रतिनियुक्त स्थल पर पुलिस पदाधिकारी एवं बल की चेकिंग की गई। जिसमें पु०अ०नि० उदय तिर्की, मधेपुरा जिला बल, पु०अ०नि० कृष्ण देव राय, समस्तीपुर जिला बल और सि0/570 सुजित कुमार, बि०वि०स०पु०-19 (बेगुसराय) अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर अनुपस्थित पाये गये। जो इनके कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही को परिलक्षित करता है। इस मामले को लेकर सारण एसपी ने तीनों पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों को निलंबित कर दिया है।
छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट