बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मिताली के नाम कीर्तिमान, दुनिया की पहली 200 वनडे इंटरनेशनल खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर

मिताली के नाम कीर्तिमान, दुनिया की पहली 200 वनडे इंटरनेशनल खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर

N4N DESK: न्यूजीलैंड ने हेमिल्टन में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में भारतीय महिला टीम को आठ विकेट से भले ही हरा दिया हो लेकिन इस दिन एक और कीर्तिमान बना. टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज ने एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है.

मिताली राज ने अपनी कामयाबी की कहानी खुद लिखी है और महिला वनडे क्रिकेट में दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी थीं और अब एक और कामयाबी की इबारत उन्होंने लिख दी है. वो दुनिया की पहली ऐसी महिला क्रिकेटर बन गईं हैं जिनके नाम पर 200 वनडे मैच खेलने का रिकार्ड हैं.

भारतीय कप्तान मिताली राज शुक्रवार को 200 वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई. छत्तीस साल की मिताली वनडे क्रिकेट में सात शतक समेत 51.33 की औसत से सर्वाधिक 6622 रन बना चुकी हैं. वह अपने 200वें मैच में 28 गेंदों में नौ रन ही बना सकी. भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में 149 रन पर आउट हो गई. मिताली ने दूसरे वनडे में नाबाद 63 रन बनाए. मिताली 10 टेस्ट और 85 टी-20 मैच भी खेल चुकी हैं.

सबसे ज्यादा वन-डे खेलने वाले शीर्ष पांच महिला क्रिकेटर 

मिताली राज (भारत) 1999-2019* 200

चार्लोट एडवर्ड्स (इंग्लैंड) 1997-2016 191

झूलन गोस्वामी (भारत) 2002-2019* 174

एलेक्स ब्लैकवेल (ऑस्ट्रेलिया) 2003-2017 144

जेनी गन (इंग्लैंड) 2004-2018* 143





Suggested News