बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार बंद का मिला-जुला असर, कुछ जगहों को छोड़कर रेल परिचालन सामान्य

बिहार बंद का मिला-जुला असर, कुछ जगहों को छोड़कर रेल परिचालन सामान्य

PATNA : नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में उबाल है। इसी कड़ी में आज विभिन्न संगठनों द्वारा बिहार बंद का आयोजन किया गया है। बाम दल की ओर से बुलाए गए इस बिहार बंद में राजद को छोड़कर तकरीबन सभी विपक्षी दल शामिल है। 

बिहार में इस बंद का मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है। रेल और अन्य सेवाएं पूरी तरह से बंद नहीं है। छिटपुट घटनाओँ को छोड़कर सभी कुछ सामान्य देखने को मिल रहा है। 

बिहार बंद को लेकर पूर्व मध्य रेल मुख्यालय की ओर से बताया गया है कि एक-दो छिटपुट घटनाओं को छोड़कर पूर्व मध्य रेल में ट्रेनों का परिचालन लगभग सामान्य है।

सोनपुर मंडल के काढ़ागोला रोड स्टेशन पर ट्रेनों का परिचालन 9.15 बजे से प्रभावित है। इस कारण गाड़ी संख्या 15623 भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस कुरसेला स्टेशन पर खड़ी है। वैसे अन्य जगहों पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य है। 

विवेकानंद की रिपोर्ट

Suggested News