करोना के लड़ाई के लिए विधायक ने दी 5 लाख, लोगों से घर में ही रहने की अपील की

NAWDA : जिला के वारिसलीगंज से भाजपा विधायक अरुणा देवी ने अपने क्षेत्र के लोगों को कोरोना वायरस के बचने के उपाय के लिए 5 लाख रुपया दी हैं।  

विधायक अरुणा देवी ने  news4nation से बातचीत में कहा कि  पकरीबरामा को 2 लाख,वारसलीगंज को 2 लाख,वह काशीचक के लिए 1 लाख रुपया कोरोना वायरस को लेकर इंतजाम के लिए अपनी ओर से दी हैं। वे बोलीं कि  जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को यह जानकारी दे दी गई है।

विधायक अरुणा देवी ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग को करोना की लड़ाई के लिए विधायक फंड दी गई है। 

उन्होंने सभी से अपील की है कि देश के प्रधानमंत्री ने जनता से जो अपील की है। उस अपील का पालन करें करोना को देश के भगाना है। तो हमें घर में ही कैद रहना होगा।

जिला प्रशासन के आदेश अनुसार ही घर से निकले बेवजा रोड पर ना निकले इसी में हम लोगों की भलाई है।

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट