SUPAUL : आरजेडी के चर्चित विधायक युसूफ सलाउद्दीन ने 35वें दौर के कार्यक्रम शुक्रवार को सड़क मार्ग द्वारा पटना से चलकर अपने विधानसभा क्षेत्र सिमरी बख्तियारपुर पहुंचे । जहां उन्होंने महिषी में राज्य सरकार के सौजन्य से आयोजित श्री अग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव 2022 के उद्घाटन सत्र मे हिस्सा लिया व बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया।
इस दौरान विधायक युसुफ सलाउद्दीन ने कहा बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सभी कार्यों को निष्पादित किए जाने का आश्वासन दिया है. मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि पढ़ाई. दवाई. कमाई. सिंचाई. सुनवाई और कार्रवाई की बात करने वाले हमारे नेता बिहार के न्यायप्रिया एवं कर्मठ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में विकास की नई इबारत लिखी जाएगी. और सिर्फ विकास की बात होगी।
क्षेत्र की समस्याओं से तेजस्वी को कराया अवगत
विधायक युसुफ सलाउद्दीन ने इस दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र सिमरी बख्तियारपुर की ज्वलंत समस्याओं से बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एवं शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को अवगत कराया. डेंगराही एवं कठूमर घाट पर पुल का निर्माण एवं सिमरी बख्तियारपुर में डिग्री कॉलेज की स्थापना, जलजमाव से निजात सरकार के अवसर पर कारू बाबा महोत्सव जाने का आग्रह अनेक स्थानों पर पीपा पुल का निर्माण इत्यादि प्रमुख मांग की।
इससे पहले सिमरी बख्तियारपुर आगमन के उपरांत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया.उसके बाद कारू बाबा स्थान जाकर बाबा कारू का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर सिमरी बख्तियारपुर के प्रखंड अध्यक्ष श्री मुकेश यादव, माहिषी के प्रखंड अध्यक्ष शंभू मुखिया ,दिनेश यादव, रणवीर यादव, संजय यादव, मोहम्मद माशुक ,श्री रविंद्र कुशवाहा, राहिल अंसारी, जयंतराज, कृष्णा मुखिया, मशहर आलम, आशुतोष झा, खुशीलाल भगत, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष हीरा यादव, विपिन यादव, अबू ओसामा, फुलेश्वर यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.