बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मोबाइल चोरी करने की कोचिंग! बच्चों को देते थे चोरी की ट्रेनिंग, एक फोन चुराने पर देते थे इतने रुपए

मोबाइल चोरी करने की कोचिंग! बच्चों को देते थे चोरी की ट्रेनिंग, एक फोन चुराने पर देते थे इतने रुपए

PATNA : बच्चों को ट्रेनिंग देकर  मोबाइल चोरी करवाने वाले दो सक्रिय सदस्यों को  पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र का है। जहाँ थाना के दरोगा श्रीकांत कुमार ने सुचना के आधार पर कार्रवाई कर दो शातिर मोबाइल चोरों के साथ एक नाबालिग को धर दबोचा गया है। 

पकड़ में आये नाबालिग ने शातिर सोनू महतो और पप्पू रिकयाशी के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि ये तीनो बिहार के भागलपुर के साहेबगंज के महराजपुर निवासी है जिसे सोनू महतो ने पटना में चोरी के सारे गुण गैंग के सरगना गोविन्द महतो ने सीखकर धंधे में लगाया था।


 फिलहाल इस गैंग का मास्टरमाइंड गोविन्द महतो फरार बताया जा रहा है पुलिस ने  गुप्त सुचना के आधार पर करवाई करते हुए जक्कनपुर थाना क्षेत्र इलाके के एक किराए के कमरे में छापेमारी कर नाबालिग अगम कुमार के साथ पप्पू रिक्यासी और सोनू महतो को धर दबोचा है।

 पुलिस ने शातिरों के पास से एक उजले कलर के फ्लास्टिक थैले से कई चोरी के मोबाईल के चार्जर और एक लाल डायरी को बरामद किया है जिसमे चोरी के लगभग 36  मोबाईल का पूरा हिसाब लिखा पाया है। दरअसल मोबाइल की चोरी करने के  एवज में नाबालिग लड़के अनुज को शातिर पांच सौ रुपए देते थे हालाँकि जक्कनपुर थाने की पुलिस को इलाके में बढ़ते मोबाइल की चोरी की शिकायतों के मिलने पर ये कार्रवाई कर इस गैंग का खुलासा किया है बहरहाल पुलिस इस गैंग के मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी है

Suggested News